शिक्षक बच्चों के न्यूनतम अधिगम स्तर पर कार्य करें – डी.ई.ओ. तिवारी शैक्षिक विकास के लिए डी.ई.ओ. मधुलिका तिवारी द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिला में शिक्षा कार्यक्रमों की समीक्षा की गई | उत्कृष्ट शिक्षकों के कार्यों को सम्मानित किया गया |

शिक्षक बच्चों के न्यूनतम अधिगम स्तर पर कार्य करें – डी.ई.ओ. तिवारी
शैक्षिक विकास के लिए डी.ई.ओ. मधुलिका तिवारी द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिला में शिक्षा कार्यक्रमों की समीक्षा की गई | उत्कृष्ट शिक्षकों के कार्यों को सम्मानित किया गया |
पढाई तुंहर दुआर के तहत शासन के शैक्षिक कार्यक्रमों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा नवाचारी शिक्षकों के साथ उनके कामों की समीक्षा किया गया | जिसमे उन्होंने जिला के विशेष नवाचारी शिक्षकों ने ऑनलाइन और आफ लाइन के जरिये शिक्षा के प्रचार प्रसार और बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखने के प्रयासों को सुना | जिला स्तरीय इस महत्वपूर्ण समीक्षा कार्यक्रम में जिला के चारों विकासखंड के 30 उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक सामिल हुए | जिसमे उन्होंने बालक,पालक और कोरोना काल से हुए परिवर्तन पर अपने अपने अनुभव साझा करते हुए ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, शिक्षक प्रशिक्षण , बुल्तु के बोल ,आगुमेंतेड रियालिटी ,कौशल विकास कार्यक्रम आदि पर प्रस्तुतीकरण दिया |
समीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला ऑनलाइन प्रभारी विकेश कुमार यादव ने जिला में चल रहे ऑनलाइन कार्यक्रमों और शिक्षक क्षमता विकास के तहत हो रहे प्रयास और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दिया | जिसमे बताया गया कि शिक्षकों के शैक्षिक क्षमता विकास हेतु प्रत्येक रविवार को वेबिनार के माध्यम से महत्वपूर्ण शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है | ताकि शिक्षकों में बच्चों के पढाई के साथ उनके कौशल विकास पर भी कार्य किया जा सके | कार्यक्रम में उपस्थित अकादमिक सदस्य व्याख्याता सुनील कुमार झा ने शिक्षकों को शैक्षिक क्रियाकलाप पर मार्गदर्शन दिया |
तत्पश्चात डी.ई.ओ. मधुलिका तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक को अपने कार्यों को व्यापक प्रचारित करना चाहिए जिससे अन्य शिक्षकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिल सके | शासन के निर्देशानुसार चल रहे बच्चों के आकलन में शत प्रतिशत बच्चों को शामिल करना बहुत बड़ी चुनौती है जिसे हमें पूरा करना होगा | सभी शिक्षक आकलन में अपने लक्ष्य को पूरा करे | इसके लिए शिक्षकों को सिखाने के अपने व्यवहार और उपायों को समय के अनुसार उन्नत करना होगा | नए नए तरीकों को अपनाना होगा | कोरोना काल में ये हमारी जरुरत है की शिक्षक अपने को बदले | उन्होंने जिला में चल रहे मोहल्ला क्लास को नियमित चलाते रहने और उनके विस्तार करने कहा | और कहा कि बच्चों को मात्र किताबी मार्गदर्शन देने वाले ना बन जाएँ बल्कि न्यूनतम, अधिगम स्तर मानक तय करते हुए हर बच्चे उनमे पारंगत हो सके इस पर कार्य करें | उन्होंने टी.एल.एम्. का भी उपयोग करने निर्देशित किया | शैक्षिक गुणवत्ता सम्बंधित मामले पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पी.एल.सी. का गठन किया जा चुका है जिसमे जुड़ कर जिला के कार्यक्रमों को विकसित करने में अपना योगदान देवें|
बाद में बेमेतरा जिला के पहले मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2020 शिक्षा श्री सामान के लिए व्याख्याता विकेश कुमार यादव को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि इमानदारी पूर्वक सतत प्रयास से हम अपने आस पास के वातावरण में परिवर्तन ला सकते है | बाकी शिक्षक को भी आगे आ कर अपने कार्यों से समाज और शिक्षा जगत को लाभान्वित करने का प्रयास करना चाहिए | शिक्षक अवसर को जय में बदलना सीखें|
जिला स्तर पर इस विशेष समीक्षा कार्यक्रम की शिक्षकों ने तारीफ करते हुए कहा कहा कि इसप्रकार के कर्यक्रमों से शिक्षकों में सम्मान और आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है | समीक्षा कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अकादमिक स्टाफ एच.के.भुवाल, जी.एल.खुटियारे ,सविता सोनी भी उपस्थित रहे | शिक्षकों के उल्लेखनीय कार्यों के लिए व्याख्याता प्रीती जैन (खाती), ज्योति बनाफर (मटका), बसंती निर्मलकर (मोतेसरा), रामकुमार वैष्णव(ओटेबंद) , सत्यदेव गन्धर्व (टेढ़ी), राजेंद्र तान्डिया ( गिधवा) की विशेष रूप से डी.ई.ओ. द्वारा प्रशंसा भी किया गया |