छत्तीसगढ़

नजूल भूमि पर अधिग्रहण कर दुकान बनाकर बेचने की लिखित शिकायत मुंगेली कलेक्टर को

*नजूल भूमि पर अधिग्रहण कर दुकान बनाकर बेचने की लिखित शिकायत मुंगेली कलेक्टर को


मुंगेली :– मुंगेली के जवाहर वार्ड वासियों ने मुंगेली कलेक्टर को लिखिल शिकायत की है कि मुंगेली के जवाहर वार्ड से गुजरती आगर नदी में बने मलाई घाट के पास निवासी केशव गुप्ता पिता स्व श्री भगवान गुप्ता जवाहर वार्ड, म. न. 02 ने नगर पालिका के सरकारी जमीन को बेजा कब्जा कर दुकान बनाकर बेचने की शिकायत वार्ड वासियों ने कलेक्टर से की है शिकायत में वार्ड वासियों के द्वारा कहा गया है कि नदी में जीवन निस्तारण के लिए जगह थी उस जमीन को केशव गुप्ता द्वारा बेजा कब्जा कर दुकान बना कर, संचालित गोलू हेयर सेलून ,पुरुषोत्तम श्रीवास पिता लाल जी श्रीवास बड़ा बाजार को रुपये 1,80,000 एक लाख अस्सी हजार में बेच दिया गया है साथ ही अन्य दो दुकान को दो अलग अलग व्यक्ति को रुपये 6000 /- प्रति दुकान किराये पर दे रखा है जिससे प्रशासन को आर्थिक क्षति भी हो रही है । नदी में जाने वाली रास्ता एकदम सकरा हो गया है जिससे मोहल्ले वासियों को नदी एवं नदी किनारे बने मंदिर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उक्त भूमि का बेजा कब्जा हटाकर उचित कार्यवाही करने का आवेदन वार्ड वासियों ने लिखित शिकायत कलेक्टर से की है। वार्ड वासियों ने उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।
*सबका सन्देश न्यूज*
*मनीष नामदेव मुंगेली*
*7000370090*

Related Articles

Back to top button