खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ का एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन, Today, one day rally of durg district panchayat secretary’s union protest demonstration

छत्तीसगढ़ / प्रदेश  पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर आज दिनांक 21दिसम्बर 2020 को दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग — पंचायत सचिव का 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने  सम्बन्धी मांग लो लेकर दुर्ग रैली निकाल कर  कलेक्ट्रेड व जिला पँचायत दुर्ग में जंगी प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया व माननीय मुख्यमंत्री जी छ ग शासन  के नाम से माननीय कलेक्टर महोदय व माननीय मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को ज्ञापन दिया गया जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पंचायत सचिव  29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम में रात दिन ड्यूटी करते हुए 25 सचिव साथीयो कोरोना से संक्रमित होकर स्वर्गवास हो गया , जिसे बीमा योजना की सुविधा नहीं होने के कारण मृतक  सचिवों की परिवार का आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति खराब हो रहा है ।  सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन को अवगत कराते कराते कई सचिव साथी बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज सचिवों के परिवार की स्थिति खराब है। पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित है ज्ञात हो जो की पंचायत सचिवों की नियुक्ति 1995 में 500 रुपये से कार्य करते आ रहे है । 25 वर्षों से शासन प्रशासन से प्रताड़ित  एवं उपेक्षित है । पंचायत सचिवों को कभी  समय पर वेतन नहीं मिलता है ना ही एरियर्स राशि  का भुगतान किया गया, ना ही  ऑनलाइन वेतन भुगतान की सुविधा  दिया गया है । पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि केवल ₹25000 ही दिया जाता है , जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को ₹50000 अनुग्रह राशि दिया जाता है अंशदाई पेंशन योजना 2012 से लागू है जिनका लाभ  छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों को आज तक  नहीं मिल पा रहा है  विभागीय पद में पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ  नही मिल रहा है । पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है इस समर्थन पत्र को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने हेतु राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब सहित सभी 28 जिला मुख्यालयों में पंचायत सचिव संघ द्वारा शासकीयकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया शासन , प्रशासन द्वारा इसके बाद भी सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और  दिनांक 26.12.20 से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे । दुर्ग जिला सचिव संघ के मांगों का समर्थन करने कर्मचारी/ अधिकारी फेडरेशन के सम्भाग प्रभारी श्री राजेश चटर्जी, फेडरेशन के जिला अध्यक्ष श्री विजय लहरे जी व तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री लिखेश वर्मा ,आंतरिक लेखा परीक्षण एवम करारोपण अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री नागदेव जी व अधिकारी कर्मचारीगण आंदोलन स्थल पर पहुच कर समर्थन दिया व दुर्ग जिले के 324 पँचायत सचिवों ने रैली धरना आंदोलन में हिस्सा लिया ।

Related Articles

Back to top button