छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अटल जी के जन्मदिवस पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति करेगी विजेताओं का सम्मान

प्रतियोगिता के विजेताओं समेत 35 प्रतिभागियों का पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

भिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 5 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए अय़ोध्या में भूमिपूजन किया गया था। इस दौरान समिति द्वारा भिलाई विधानसभा क्षेत्र में वृहद रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज समिति की बैठक में इस आयोजन को लेकर चर्चा हुई।

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी  का जन्मदिन सुशासन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 10, गणेश पूजा मंच में किया जाएगा, जहां पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं समेत लगभग 35 प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि आज बैठक में कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में मुख्य रूप से रमेश माने, बुद्धन सिंह ठाकुर, प्रवीण पाण्डेय, श्रीमती मंजू दुबे, विनोद सिंह, नितेश सिंह, शिवप्रकाश शिबू, पियूष मिश्रा, मनीष अग्रवाल, गार्गी शंकर मिश्रा, सुरेखा खटी, सुमन कन्नौजिया, मोहित अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता, राजू श्रीवास्तव, दिलीप केशरवानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

000

Related Articles

Back to top button