खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिले में ह्रदय बिदारक घटना: खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या

00 वारदात की वजह और आरोपी का अब तक नही मिल पाया कोई सुराग

00 गंभीर रूप से घायल नाबालिग के बयान पर टिकी जांच

दुर्ग । जिले के पाटन विकासखण्ड के अमलेश्वर के पास तथा राजधानी रायपुर से लगे ग्राम खुड़मुड़ा में बिती रात्रि एक ही परिवार के चार लोगों परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर (60 वर्ष) उसकी पत्नी दुलारी बाई सोनकर (55 वर्ष) पुत्र रोहित सोनकर (32 वर्ष) व पुत्र वधु कीर्ति सोनकर (27 वर्ष) की निर्मम हत्या हो कर दी गई है। दिल दहला देनेवाली इस घटना से आस पास के क्षेत्रों में भारी भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि मृतक का पूरा परिवार यहां बाड़ी में रहकर काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी विवेकानंद सिन्हा,एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी आकाश गिरपुंजे, टीआई सहित सभी पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किये और जांच के लिए फोरेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाकर जांच करवाये और हत्यारों को पता लगाने एसपी श्री ठाकुर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये । हालांकि हत्या की वजह और हत्यारे को लेकर पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल परिवार के 11 वर्षीय बालक के बयान पर पुलिस की जांच टिक गई है।

राजधानी से लगी दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में पिता-पुत्र और उनकी पत्नियों की हत्या हो गई है। यह परिवार यहां पर बाड़ी में रहकर काम करता था। परिवार के एक 11 वर्षीय बालक पर भी हमला किया गया है। फिलहाल इस बालक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह बालक वारदात का चश्मदीद गवाह है। उसके बयान के बाद ही वारदात की वजह और आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सकता है।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह दुलारी बाई सोनकर की लाश बाड़ी में सिंचाई के लिए बनाए गए पानी की टंकी में तैरती हुई मिली। उसी के नजदीक खुली जगह पर बहू कीर्ति सोनकर की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। दोनों की हत्या किसी वजनी पत्थर से सिर कुचलकर की गई प्रतीत हो रही थी। इस बीच घर के दोनों व्यस्क पुरुष सदस्य बालाराम व रोहित कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस ने उसे खुलवाया तो वहां कोई नहीं मिला। फिर जिस पानी टंकी में दुलारी बाई की लाश मिली थी, उसके तह में जाकर तलाश किया गया तो घनाराम व रोहित की लाशें वहां मिल गई।

डीजीपी अवस्थी पहुंचे घटना स्थल

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज दोपहर अमलेश्वर थाने के खुड़मुड़ा पहुंचकर एक ही परिवार के चार लोगों की हुई हत्या की विस्तृत जानकारी लेकर जिले के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इससे पहले सुबह घटना की जानकारी मिलते ही श्री अवस्थी ने दूरभाष पर आईजी विवेकानंद सिन्हा को घटना स्थल पहुंचने का निर्देश दिया। फिर विधानसभा से होकर वे खुड़मुड़ा के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचकर उन्होने वारदात के चश्मदीद गवाह परिवार के नाबालिग बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री अवस्थी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आईजी विवेकानंद सिन्हा व एसपी प्रशांत ठाकुर से भी वारदात से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए जरुरी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button