असमय वर्षा ओर ओले गिरने से किसानों का फसल हुआ चौपट
कोंडागाँव । हाल ही में हो रहे बारिश के चलते किसानों की फसलों पर बारिश का बहुत ही बुरा असर पड़ा है । कुछ क्षेत्रों में तो ओले के साथ पानी गिरने की वजह से किसानों की फसल पुर्णतः खराब हो गयी है कोंडागॉव जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत मुलमुला के करियाकोना के खेतों की है ये फोटो जिसमे किसान बिजली के लगातार गोल होने से जहां परेशान थे वहीं पके फसल को काटने की तैयारी में लगे थे तभी बर्फ बारिश के चलते किसान अपनी फसल को कटाई तक नही कर सके वहीं फसल पुर्णतः चौपट हो गया है किसानों की दशा ऐसी है जैसे बिन पानी मछली की किसान के पास रोने के अलावा और कोई चारा नही बचा पके हुए फसल धान मक्का हवा और बर्फ पानी के चलते बर्बाद हो गया है स्थानीय किसान परभु कौशिक से बात करने पर पता चला कि 3 एकड़ के धान की खेती में 10 किलो धान भी घर लाने के लायक नही है यहां तक कि पौधे में एक भी बीज तक नही बचा है वही पौधे को देखें तो गाय बैलों को खिलाने के अलावा कोई चारा नही बचता।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव, 9425598008