छत्तीसगढ़

रासेयो दशरंगपुर की “दी ब्लू ब्रिगेड “ने बच्चों शिक्षा के लिए संभाला मोर्चा

रासेयो दशरंगपुर की “दी ब्लू ब्रिगेड “ने बच्चों शिक्षा के लिए संभाला मोर्चा

कोरोना संक्रमण काल के दौर में,सभी बच्चे स्कूल के अभाव में भी सीखते व पढ़ते रहें इसमें सहयोग करने के मकसद से “दी ब्लू ब्रिगेड”राष्ट्रीय सेवा योजना-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की टीम , रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में कार्य कर रही है।जिसमें ग्राम-बिरनपुर की अध्ययनरत बालिका स्वयंसेवकों ‌राधिका चन्द्राकर, रेशमा चंद्राकर, गायत्री चंद्राकर,विद्या चंद्राकर,सोनम राजपूत ने गांव के बच्चों को पढ़ाने-लिखाने जिम्मा उठायें हैं।ये शिक्षा के लिए, बच्चों हेतु, आवश्यक सहायक सामग्री -संसाधन भी जुटाते हैं।

Related Articles

Back to top button