जनपद प्रभारी सीईओ के भरोसे हो रहा है प्रभार में फेरबदल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ संभाग प्रमुख
कोरबा जिले के 2 जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ के भरोसे संचालित है।लेकिन वित्तीय अधिकार पाली से 70 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में बैठे डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन को दे दिया गया है। इसी तरह कटघोरा जनपद में कुछ दिन पहले ही हटाए गए एच एन खोटेल को फिर से प्रभार दे दिया गया है इससे भुगतान व अन्य कार्यों के लिए सरपंचों को भटकना पड़ता है करतला जनपद के सीईओ सीएस जीत लहरें को उनका कार्य संतोषजनक नहीं होना बताकर पिछले महीने ही हटा दिया गया उसके स्थान पर क्षेत्र संयोजक राधेश्याम मिर्जा को प्रभारी सीईओ बनाया गया है। लेकिन वित्तीय अधिकार नहीं दिया गया है।करतला से 35 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन को वित्तीय अधिकार दिया गया है इसी तरह पाली के सीईओ एमआर कैवार्ता का कोरोना से निधन हो गया। जिसकी वजह से पद रिक्त था।आप उनके स्थान पर कटघोरा के प्रभारी विजय कुमार चौहान को पाली जनपद सीईओ का प्रभार दिया गया है। लेकिन आहरण संवितरण का प्रभात डिप्टी कलेक्टर आशीष कुमार देवांगन देखेंगे।