21 दिसम्बर क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशि टेक्नोलॉजी संबंधित कार्यों द्वारा आपकी आर्थिक समस्या बढ़ सकती है. धन के आदान-प्रदान में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
2- वृषभ राशि आर्थिक परिस्थिति में पहले से अधिक सुधार आएगा. आपको बड़े बुजुर्गों या पारिवारिक सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा.
3- मिथुन राशि वाणी पर संयम रखें. धन लाभ की परिस्थिति तो बनेगी लेकिन आपको जितना धन लाभ मिलेगा इतने ही खर्च बढ़ते नजर आएंगे.
– कर्क राशि इस समय आपका कैश का सिस्टम पहले से बेहतर रहेगा. धन लाभ आपको मिलेगा. पूर्व में की गई मेहनत का परिणाम प्राप्त करेंगे.
5- सिंह राशि धन लाभ के लिए आपको पहले से कहीं अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आर्थिक मामले में भाग्य आपका पूर्णतः साथ दे रहा है.
6- कन्या राशि कई चीज़ों को लेकर आज का दिन आपके लिए खास रहेगा. धन-संपत्ति के मामले में भाग्य आपका साथ देगा. मानसिक तनाव से बचें.
7- तुला राशि आपको धन से जुड़ी विशेष चिंता सता सकती है.पार्टनरशिप से जुड़े कार्य आज आप न करें. अन्यथा धन हानि हो सकती है.
8- वृश्चिक राशि आर्थिक दृष्टिकोण से ये समय आपका बहुत ही मध्यम है. भाग्य द्वारा ही धन लाभ मिल सकता है. व्यय नियंत्रित करने का प्रयास करें.
9- धनु राशि आर्थिक रूप से आपको बहुत चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. पार्टनरशिप द्वारा धन लाभ मिलेगा. आर्थिक तौर पर समय आपका बलवान है.
10- मकर राशि सरकारी कार्यों द्वारा भविष्य में धन लाभ मिलेगा. यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो सोलर पावर से जुड़े किसी भी कार्य में निवेश कर सकते हैं.
11- कुंभ राशि आने वाले समय में आप अपनी कम्युनिकेशन की क्षमता द्वारा धन कमा सकते हैं. फिलहाल किसी भी प्रकार का नया धन निवेश न करें.
12- मीन राशि पैतृक संपत्ति द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा. पूर्व में किए गए प्रयासों का फल प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से तनाव में कमी आएगी.