हत्या के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

पलारी सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- बुधवार शाम को ग्राम सिसदेवरी में सौतेले भाई व भाभी ने मिलकर ही छोटे भाई की टंगिया मारकर हत्या की थी। दोनों को पलारी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर दूसरे दिन गुरुवार को रिमांड पर जेल भेज दिया। सिसदेवरी निवासी खिला वन पिता पवन चन्द्राकर, उसकी प|ी ममता बाई ने घरेलू विवाद के चलते प्रमोद की हत्या की थी।
थाना प्रभारी एनके स्वर्णकार ने बताया कि खिलावन अक्सर शराब पीकर घर में गाली गलौच करता था और माता-पिता, भाई व बहू से गलत व्यवहार करता था तथा बात-बात में हत्या करने की धमकी देता था। इससे छुटकारा पाने बुजुर्ग माता-पिता ने दोनों भाइयों को अलग-अलग कर दिया और खुद छोटे बेटे-बहू के साथ रह रहे थे। इसके बाद भी खिलावन शराब पीकर घर आता और विवाद करता था। 22 अक्टूबर को खिलावन अपनी ससुराल परसवानी बेटी को लेने के लिए गया था तभी प|ी ममता बाई ने पति को फोन कर घर वालों द्वारा झगड़ा करने की शिकायत कर दी। इस पर पति ने दूसरे दिन गांव से लौटकर फिर झगड़ा किया जिससे छोटे भाई प्रमोद ने उसे ऐसा करने से रोका।
इस दौरान खिलावन व उसकी प|ी ने प्रमोद पर टंगिया से घातक हमला कर दिया। उसके बाद दोनों ने प्रमोद की प|ी गंगा व माता पिता से भी जमकर मारपीट की थी। तीनों को घायल अवस्था में जिसे पलारी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान प्रमोद ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति प|ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खिलावन
ममता बाई
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100