पंडरिया न.प.अध्यक्ष की पहल से कबाड़ में पड़ी वैक्यूम मशीन बनकर आम जन को सेवा में पुनः आ खड़ी हुई
नगरपंचायत पंडरिया के सक्रिय अध्यक्षया श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ के निर्देश पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ जी के निरन्तर जनसुविधा के प्रती अथक प्रयास का एक और नमूना नगर की जनता के समक्ष सामने दिखा विगत तीन वर्षो से भी अधिक समय अवधि से नगरपंचायत पंडरिया में कबाड़ की तरह वैक्यूम मशीन खराब स्थिति में पड़ी हुई थी जिसके चलते नगर की जनता व क्षेत्र के लोगो को अपनी सेप्टिक टैंक की सफाई करवाने के लिए अधिक पैसे खर्च कर बाहर से यह मशीन मंगवानी पड़ती थी वहीं आज की स्थिति में को मशीन न.प.अध्यक्ष निर्देश पर व पंडरिया सी. एम.ओ. श्री लाल जी चंद्राकर के सक्रियता से नगर की सेवा के लिए बनकर आ गई है
इस सफल व महत्पूर्ण प्रयास जनहित के कार्यों के लिए निरन्तर आम नगर व क्षेत्र में नगरपंचायत अध्यक्ष व उनकी टीम की प्रशंसा हो रही है क्योंकि सक्रियता ही अच्छे कार्यों को करा सकती है लोगो ने न.प. अध्यक्ष व सी. एम.ओ. का आभार व्यक्त किया है