छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी को हजारों लोगों ने देखा

अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो चीफ व बिलासपुर संभाग

फोटो प्रदर्शनी देखने चार दिन लगी रही लोगों की भीड़*
श्री विकास साहू ने कहा प्रदर्शनी से योजनाओं की जानकारी मिली
श्री रामबाबू ने कहा कि आगे भी आयोजित की जाए ऐसी प्रदर्शनी*
20 दिसंबर 2020। रिवर व्यू रोड पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी के अंतिम दिन भी लोगों की भीड़ बनी रही। 17 दिसंबर से आयोजित प्रदर्शनी को हजारों लोगों ने देखा। फोटो प्रदर्शनी देखने आए श्री विकास साहू ने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जनकारी मुझे इस प्रदर्शनी से मिली। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी
न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है। श्री रामबाबू ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसी प्रदर्शनी आयोजित करने की सलाह दी।
श्री बृजेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है प्रदर्शनी। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनते हैं। प्रदर्शनी में प्रचार सामग्री के रूप में इसका वितरण किया जा रहा है। उन्हें प्रचार सामग्री भी बेहद उपयोगी लगी । श्री तुषार देवांगन ने कहा की जनहितैषी इन योजनाओ से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। गोधन न्याय योजना अपनी तरह की अनूठी योजना है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। श्री राकेश पाटले ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी, इस प्रदर्शनी के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। श्री विनोद दास ने कहा कि विकास कार्यों को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। ब्रोशर एव पाम्प्लेट में संकलित जानकारी बेहद उम्दा है।

Related Articles

Back to top button