खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आत्मनिर्भर भारत बनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने – राजेश ताम्रकार

दुर्ग  /भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रशिक्षण शिविर के तहत आज दुर्ग जिला में धमधा मंडल ,पटरी* *पार मंडल, गंजपारा सदर बाजार मंडल, बोरसी कसारीडीह मंडल, सभी जगह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा* *प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ताम्रकार ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर कार्यकर्ताओं को अपना उद्बोधन* *दिया ।श्री ताम्रकार ने कहा कि रक्षा अधिग्रहण डीएसी द्वारा अनुमोदित रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत रक्षा मंत्रालय* *की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था किसी भी विदेशी कंपनी के साथ हुए रक्षा उपकरण सौदे के तहत* *भारत में उद्योग स्थापित करने के लिए निजी कंपनियों के संदर्भ में संभावना तलाशने का काम करेगी जो पनडुब्बी और लड़ाकू विमान जैसे क्षेत्रों में लागू होगा* *और जिनमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण भी शामिल होंगे। भारत दुनिया में सबसे बड़ा रक्षा और सैन्य* *उपकरण खरीददारों में से एक है आज सैन्य बल जिन भी उपकरणों और हथियारों का प्रयोग कर रही है उसका* *लगभग हर सामान आयात किया जा रहा है जिसके लिए प्रतिवर्ष भारी विदेशी मुद्रा खर्च किया जाता है ।भारत को रक्षा सामान के* *विनिर्माण का हब बनाने और 2025 तक 1 दशमलव 70 लाख करोड़ रूपया का कारोबार हासिल करने का* *लक्ष्य रखा गया है ।आत्मनिर्भर भारत में मेड इन इंडिया से अभिप्राय मेड बाय इंडिया से है श्री* *ताम्रकार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संघ के स्वदेशी दर्शन के साथ अच्छी तरह से प्रतिध्वनि होता है और इस नीति में बदलाव करने की प्रधानमंत्री की घोषणा* *को संघ की लंबे समय से लंबित मांग को पूर्ण करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।* *आत्मनिर्भर भारत के तहत “वोकल फार लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल” और “मेक फॉर द वर्ल्ड” जैसी रणनीतियां भी शामिल किया गया है भारत एक मजबूत* *राष्ट्र है तथा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मजबूत इरादों वाले बुलंद हौसले वाले प्रधानमंत्री हैं।* *भारत को विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान *दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं* *।भारत को डोकलाम व गलवन घाटी के मामले में चीन को मुंह की खानी पड़ी यह अप्रतिम शौर्य भारतीय सेना का मजबूत व* *सक्षम सेना के रूप में एक शक्तिशाली सेना के रूप में परिलक्षित हुआ इससे विश्व मानचित्र पर भारत एक* *सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी* *का सहारा लेकर हमने एक नया प्रयोग किया। लड़ाकू विमान पनडुब्बी निर्माण के साथ पैटर्न टैंक का निर्माण भी* *किया भारत ने पाकिस्तान व चीन की विस्तार वादी नीति का पुरजोर विरोध करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया* । *भारत में बांग्लादेश असम पाकिस्तान के रास्ते से घुसपैठिए प्रवेश कर रहे थे तो उनको वापस भेज कर प्रतिबंधित किया तथा* *आतंकवादियों को घुसपैठिए के रूप में आने पर उनको गोलियों से भून दिया । चीन ने भारत पर कई बार साइबर* *अटैक किया जिसके तहत भारत की गोपनीय जानकारी हासिल करने का प्रयास किया इसके प्रतिकार स्वरूप भारत के* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइबर अटैक रोकने के लिए भारत ने साइबर एक्सपर्ट तैयार किए तथा टेलीकॉम व दूरसंचार* *व्यवस्था तैयार कर गुप्तचर संस्थाओं को मजबूत किया तथा एक्सपर्ट साइबर ने चीनी हैकर्स को बराबरी का जवाब दिया जिससे साइबर हमले भारत* *में* *रुक गए और भारतीय साइबर एक्सपर्ट ने चीन की गोपनीय जानकारियां हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर आयुध* *निर्माण बोर्ड के निगमीकरण द्वारा आयुध आपूर्ति में स्वायतता जवाबदेही और दक्षता में सुधार करने की* *योजना बनाई। भारत विभिन्न चुनौतियों से जूझते हुए एक मजबूत सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा पूरे विश्व में* *भारत एक मजबूत राष्ट्र के साथ मजबूत प्रधानमंत्री वाला देश माना गया।*

Related Articles

Back to top button