छत्तीसगढ़

BEMETARA:स्पंदन अभियान के तहत जवानों से रु-बरु होकर उनकी समस्याओं के उचित निराकरण हेतु दिया गया आश्वासन

जवानों से चर्चा कर उन्हें तनाव रहित जीवन शैली, शारीरिक स्वस्थता एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने दी समझाईश

बेमेतरा:कानून व्यवस्था के संधारण के लिए उत्तरदायी तथा समाज के शांति रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मी कहीं न कहीं वर्तमान समय में व्यस्ततम ड्यूटी तथा अनियमितता भरी जिन्दगी से तनाव के शिकार हो रहें है।

जिसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री डी.एम. अवस्थी के द्वारा जवानो को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से स्पंदन अभियान की शुरुआत की गई है।

जिसके तहत रक्षित केन्द्र बेमेतरा में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस जवानों की समस्याओं को जानने और उन्हें कर्तव्य के साथ-साथ पारिवारिक दायित्व निर्वहन करने के दौरान मानसिक तनाव से मुक्त रहकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री डी.एम. अवस्थी के आदेशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक (IGP) दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल ने स्पंदन अभियान के तहत इकाई में पदस्थ अधि./कर्मचारियो से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिए।

जवानों के स्वास्थ्य को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक बेहद संजीदा है, कोरोना ड्यूटी दौरान जवानों को स्वयं की सुरक्ष पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। जवानो को तनाव से दूर रखने के लिए उन्होंने खेल, मनोरंजन, योगा को ड्यूटी से समय निकालकर अपने दिनचर्या में शामिल करने एवं तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाने समझाइश दिये।


इस कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी श्रीमती नंदनी पैकरा, सुबेदार श्री संजय सुर्यवंशी, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, महिला उप. निरी. नीता राजपूत एवं जिले अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

==

संजु जैन

सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button