बेमेतरा जिले में कार्यालयीन अब्यवस्था के चलते अधिकारियों तक नही पहुच रहे मंत्रालय से सेक्रेटरी का पत्र

अधिकारियों को बचाने नीचे स्तर पर चल रहा है पत्र छुपाने का खुला खेल
बेमेतरा:शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़ा मामले में मंत्रालय में भी शिकायत की गई थी जिस पर सीईओ जनपद साजा और जिला पंचायत को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया था जिसकी सूचनार्थ प्रतिलिपि शिकायत कर्ता के पास पहुच गया है लेकिन तत सम्बद्ध में सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा और जनपद साजा द्वारा मीडिया को दिए कथन में पत्रावली के बारे मे अनभिज्ञता जताना काफी हास्यप्रद है, लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा पतासाजी नही करना किसी गहरे साजिस की ओर इशारा करती है जिसमे दोनो कार्यालययो के शातिर लिपिकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है विशेषकर साजा जनपद में ,क्योकि साजिस रचने की भूमिका यही से शुरू होती है जिसका प्रमाण जनपद में फर्जीयो को मिले सरंक्षण में देखी जा सकती है यहाँ अभिलेखों को गायब करने की परंपरा रही है और ऐसे करने वालो को न विभाग कार्यवाही कर रही है और न ही पुलिस सह अभियुक्त बना रही है,इसी प्रशासनिक लचरता के चलते जिनके विरुध्द एफआईआर दर्ज है वो भी बड़ी शान से नौकरी कर रहे है
=============
संजु जैन
सबका संदेश न्युज बेमेतरा
7000885784
8463812334