जिले के प्रभारी मंत्री मो.अकबर का भिलाई के कांगे्सियों ने किया जोरदार स्वागत
भिलाई। दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के भिलाई आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रसजनों ने घड़ी चौक सुपेला में नगाड़ा बजा फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुभद्रा सिंह, एल्डरमेन शादाब, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, सीजू एंथोनी, नीलेश चौबे, निरंजय बिसाई, प्रेम साहू, पार्षद राजेन्द्र रजक, राजेश साहू, सुनील चौधरी, उमेश सिंह, लालचंद वर्मा, नंद कुमार कश्यप, श्रीमती जानकी साहू, केशव चौबे, जी याकूब, रमाकांत देशलहरे, मुकुंद भाऊ, रज्जन अकील खान, नरेश सागरवंशी, राजू पाल, सुमित सिंह, जानिसार अख्तर, अब्दुल कादिर सिद्दकी, सज्जन प्रसाद दीक्षित, समय लाल साहू, अकरम अहमद, अज्जु अहमद चौहान, फारूक खान, कन्हैय्या चुरहे, अशोक डोंगर, गौरव श्रीवास्तव, बद्री बघेल, फय्याज अहमद, राजेन्द्र देशलहरे, विजय गुप्ता, जय शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।