छत्तीसगढ़

BEMETARA:देवरबीजा में पुलिस ग्राहक बनकर पहुंचे और 29पौवा सहित एक गिरफ्तार, जेल दाखिल

थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली की कार्यवाही 29 पौवा गोवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा(देवरबीजा):राष्ट्रीय अवकाश पर अधिक मूल्य पर बेच रहा था शराब घर में धान के ढेर पर छुपा कर रखा था 29 पौवा अवैध शराब आरोपी को पकड़ने पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची घर,,, दारू बेचने वाले ने कहा 200 से कम में नहीं दूंगा लेना है तो लो
कुछ दिनों से ग्राम देवरबीजा क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा ,शराब ,गांजा बेचने की शिकायत आ रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए,,, की थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की इंदिरा आवास देवरबीजा में कुछ लोग राष्ट्रीय अवकाश के दिन शराब लाकर अधिक मूल्य पर बेच रहे हैं, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों को पकड़ने, हालात तस्दीक करने टीम रवाना की गई ,टीम के द्वारा ग्रामीण वेशभूषा में अवैध रूप से बेच रहे दारू वाले के पास ग्राहक बनकर शराब लेने पुलिस स्वयं पहुंच गई

कहा 200 रू.से 1 रू.कम में नही दूंगा लेना है तो ले,, फिर पुलिस अपने रंग में आ गई ,आरोपी के कब्जे से घर में धान के ढेर में छुपा कर रखे हुए 29 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब,कीमत करीब 3280 रूपये
आरोपी खेमन बंजारे पिता रामदास बंजारे 36 वर्ष देवरबीजा द्वारा स्वयं अपराध स्वीकार करते हुए बताया की 2 माह से चोरी छुपे शराब बेचने का काम कर रहा हूं, व शराब भट्टी बंद रहेगा इसलिए ज्यादा मूल्य में बेचने के लिए शराब लाकर शराब को बेचने के लिए ला कर रखा हूं,जिसे आरोपी द्वारा धान के ढेर से निकाल कर मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद करवाया, जिस पर आरोपी पर,अपराध धारा -34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए, आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल दाखिल किया गया

गौरतलब हो कि देवरबीजा में कुछ दिनों से अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर.बेमेतरा सिटी कोतवाली एवं आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से आसपास में अवैध बेचने वालों में हडकंप मचा हुआ है

इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सुखनंदन ठाकुर आरक्षक संदीप साहू मनीष सिंह शामिल रहे
======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

 

===

Related Articles

Back to top button