छत्तीसगढ़

बोडेगाँव* महिला जागृति शिविर का आयोजन

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल  **बोडेगाँव* महिला जागृति शिविर का आयोजन बुधवार को ग्राम बोडेगाँव में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्यअतिथि के रूप में नंदकट्ठी की जनपद सदस्य श्रीमति महेश्वरी हंकारा,खेदामारा जनपद सदस्य श्रीमति योगिता बंजारे,ग्राम बोडेगाँव की सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन, रवेलीडीह सरपंच श्रीमति सुनीता दुबे,खेदामारा सरपंच मोहनी पटेल,पंच श्रीमति देवकी ठाकुर,रेडी टू ईट समूह की श्रीमति देवकुमारी साहू,पर्यवेक्षक मैडम श्रीमति रेणु हेनरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका,मितानिन, स्वयं सेवा महिला चेतना आदि उपस्थित थे।
पर्यवेक्षक रेणु हेनरी ने सुपोषण मिशन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को ड्रेस वितरण किया गया।इसी बीच गर्भवती महिलाओ का गोदभराई,6माह पूर्व बच्चे का अन्नप्राशन की रस्म भी निभाई गई।कार्यक्रम में महिलाओं के लिए व्यंजन प्रीतियोगिता मोमबत्ती जलाओ,कुर्सी दौड,आयोजित की गई।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा विभाग के कार्यकर्ता और सहायिकाओं को गणवेश वितरण किया गया। परियोजना के अंतर्गत आने वाले कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को उल्लेखीनय कार्य के लिये सम्माननित किया गया।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम में पोषण से सम्बंधित जानकारी देने के।लिये पोषण प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमे पोषण टोकरी में गर्भवती महिला एवं छोटे बच्चों को पोषण आहार से सम्बंधित सामग्रियों को रखा गया था।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता और विभिन्न प्रतियोगिताएं कुर्सी दौड़, गीत, प्रश्नोत्तरी, एक मिनट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जनपद सदस्य महेश्वरी हंकारा के हाथों से खेदामारा की अन्नपूर्णा महिला समूह,ममत्त्व महिला समूह,वैभवलक्मी महिला स्व, सहा, समूह खेदामारा को छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण का चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आये हुए अतिथि को धन्यवाद देते हुए।कार्यक्रम का समापन किया गया, स्थानीय कार्यकर्ता माधवी ठाकुर,वीणा देवांगन, अंजू देवांगन,महिला कमांडो में से वर्षा टंडन, सुनीता ठाकुर,ज्योति देवांगन, उषा देवांगन, रेखा देवगन अंजू देवांगन सभी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button