अष्टधातु की तीन मूर्तियां व नकदी सहित 10 लाख का सामान पार

अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो व संभाग प्रमुख
अकलतरा नगर के जैन मंदिर में गुरुवार की रात एक चोर मंदिर की दीवार कूदकर सीधे दूसरे मंजिल में पहुंच गया।वहां से वह नीचे उतरा और आराम से स्टैंड में रखे देवताओं की अष्टधातु की प्रतिमा को उठाया चांदी के छत्र और दान पेटी में 2 साल से रखे दान की राशि सहित 10 लाख का समान बोरे में भरकर कंधे में उठाकर फरार हो गया। सामान उतारने के लिए भी शातिर चोर ने मंदिर की ही रस्सी का उपयोग किया शोर इस दौरान 55 मिनट मंदिर परिसर में रहा मंदिर से निकलने के बाद वह रेलवे स्टेशन की ओर गया। यहां से उसने रसेड़ा होते हुए एनएस के रास्ते बिलासपुर की ओर भागने की आशंका है।नगर के बजरंग चौक के पास ओवर ब्रिज के बाजू में जैन मंदिर है। गुरुवार की रात शातिर चोर मंदिर के दीवार फांद कर अंदर पहुंचा मंदिर के नीचे दरवाजा का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। चोर अकेला आया उसने चोरी की।मंदिर के ही बारे में उसने भगवान की मूर्तियां सहित अन्य सामान भरे और पानी निकालने के लिए रखी बाल्टी की रस्सी से बोरे को बांधा और कंधे में उठा कर चला गया।सामान उतारने के लिए भी उसी रस्सी का उपयोग किया और नीचे उतर कर पैदल रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। चोरी की घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई है।वही स्टेशन जाने वाले रास्ते में भी एक स्थान पर चार जाते हुए दिख रहा है। सुबह 4:30 बजे मंदिर का माली सुशील साहू पहुंचा।उसने देखा बाहर का ताला तो लगा था लेकिन अंदर के दूसरे दरवाजा का ताला टूटा था और दान पेटी के चिल्हार पैसे बिखरे थे। उसने घटना की जानकारी उपाध्यक्ष राजकुमार जैन को दी।सूचना मिलने पर समाज के अध्यक्ष सुशील जैन एवं सचिव दीपक जैन भी पहुंचे। फिर पुलिस को भी सूचना दी गई सुबह 6:00 बजे टी आई जितेंद्र बंजारे मंदिर पहुंचे।थोड़ी देर में एसडीओपी दिनेश्वरी नंद और एसपी पारुल माथुर भी पहुंची।मंदिर में बड़ी चोरी की घटना की जानकारी शहर में फैलने पर एआईसीसी मेंबर मंजू सिंह उमाकांत भारती आलोक सिंह प्रशांत शर्मा एवं राजन के लिए अभी पहुंचे।
40 साल पुरानी मूर्ति 1982 में लाई गई थी तीनों मूर्तियां तब शहर में हुआ था गजरथ महोत्सव
चोर द्वारा मंदिर के अंदर भगवान की बेटी के ऊपर लगे हुए अलग-अलग 17 नंद चांदी के छत्र कुल वजन 6 किलो कीमत ₹4 लाख रुपए दान पेटी की ताला तोड़कर दान पेटी के अंदर रखा हुआ लगभग ₹2 लाख 10 हजार रुपए भगवान आदिनाथ भगवान शांतिनाथ भगवान सिद्धकी 3 अगस्त धातु की 40 साल से अधिक पुरानी मूर्ति सहित ₹10लाख का सामान पार कर दिया गया। तीनों भगवान की मूर्तियां 1982 में स्थापित की गई थी तब नगर में गजरथ महोत्सव का आयोजन किया गया था।