माकड़ी पुलिस ने ग्राम मोहनबेड़ा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

कोंडागांव । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहु व एसडीओपी फरसगांव पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में विजुअल एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् थाना माकड़ी अंतर्गत ग्राम मोहनबेड़ा में चलित थाना लगाया गया। जिसमें थाना प्रभारी माकड़ी सोनसिंग सोरी एवं थाना स्टाफ के द्वारा ग्रामीणों के समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा सायबर काईम, ऑनलाईन ठगी, बैंक खाते ओटीपी, सीवीवी, एटीएम नम्बर तथा महिला तथा बालकों से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दिया गया तथा किसी को मोबाईल/फोन से अन्य किसी प्रकार से जानकारी साझा नही करने की समझाईस दिया गया। किसी प्रकार के लोक लुभावन वादों जैसे पैसा जमा कर कम समय में दोगुना करके देना तथा जमा पैसे पर ब्याज अधिक देना। लॉटरी में गाड़ी या अन्य किसी कीमती चीज देने की झांसा में नही आने समझाईस दिया गया। वाहन फायनेंस तथा आधार कार्ड सर्विसेस का दुरूपयोग एवं फोन से संबंधित फ्राड आदि से बचने के बारे में जानकारी देने के साथ ही साथ यातायात नियमो के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। मोहनबेड़ा के ग्रामीण अपने बीच माकड़ी पुलिस को पाकर बहुत खुश हुए। माकड़ी थाना प्रभारी सोनसिंग सोरी ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामों में इस प्रकार की सामुदायिक पुलिसिंग लगातार की जायेगी जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।
http://sabkasandesh.com/archives/90348
http://sabkasandesh.com/archives/90326
http://sabkasandesh.com/archives/90310
http://sabkasandesh.com/archives/90342