आरंग विधानसभा में 72 फीसद मतदान
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भैसा- रायपुर लोकसभा व आरंग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ग्रामों में काफी उत्साह के साथ मतदान किया गया। मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी। ज्यादातर युवा वर्ग व युवतियों में प्रथम बार मतदान करने को लेकर खुशी देखने को मिली।
दिव्यांगों तथा बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था कर पहले मतदान के लिए सुविधा दी गई। कई मतदाता जो बाहर रहते हैं वे मतदान के लिए आते सुबह से आते दिखे। बूथ क्रमांक 76 में सुबह से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिली लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर दी गई। ग्राम भैंसा के तीनों पोलिंग बूथों में कुल 2335 मतदाता हैं जिनमे बूथ क्रमांक 75 में कुल मत 719 में 574 मतदान व बूथ क्रमांक 76 में कुल मत 928 में 664 मतदान, बूथ क्रमांक 77 में कुल मत 688 में 428 मतदान पड़े। इस प्रकार सभी तीनों पोलिंग बूथों में कुल 2335 मतदाताओं में से 1666 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 72 रहा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117