राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के ब्लू ब्रिगेड टीम ने चलाया जन-जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के ब्लू ब्रिगेड टीम ने चलाया जन-जागरूकता अभियान
यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ सेल के संयुक्त तत्वाधान तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ.आर.पी.अग्रवाल,जिला संगठक-डाॅ.के.एस.परिहार के मार्गदर्शन तथा प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ,एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी ,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी,के संरक्षण व राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में तथा ग्राम पनेका के सरपंच श्री सुरेश साहू के मुख्य आतिथ्य में ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -दशरंगपुर ,विकासखंड -कवर्धा,जिला कबीरधाम,छ.ग.के ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने,ग्राम पनेका में कोविड-19 के गाइड लाईन का पालन करते हुए,नुक्कड नाटक,बैनर,पोस्टर,व साउण्ड सिस्टम के माध्यम से,नारों -गीतों से चरणबद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव व सावधानी,गर्भवती माता व बच्चों का टीकाकरण,किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड के उपयोग करने व किशोर बालक-बालिका को एनीमिया बीमारी से बचाव व स्वस्थ शरीर और तेज दिमाग के लिए आयरन फाॅलिक एसिड की गोली सेवन करने बताया गया । स्वयंसेवक किरण कुमार बंधे ने गर्भवती महिलाओं को शासकीय एव॔ निजी स्वास्थय केन्द्र में सुरक्षित प्रसव कराने प्रेरित किया। स्वयंसेवक तनूजा चंद्राकर,राधिका चंद्राकर,सोनम राजपूत ,देवकुमारी,दामिनी,बच्चों के अधिकार -जीवन जीने का अधिकार,शोषण ,उत्पीडन, अमानवीय-अपमानजनक व्यवहार , उपेक्षा से मुक्ति का अधिकार,बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार,पोषण ,विकास,संरक्षण,-सामाजिक सुरक्षा व बच्चों की राय व सम्मान के अधिकार से संबंधित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी। स्वयंसेवक सुनैना,प्रीति,रेशमा,गायत्री,मोनिका,सीमा ने बच्चों की हेल्पलाईन,चाईलूड लाईन-1098 पर गीतों से संरक्षण के उपाय बताये। राष्ट्रीय सेवा योजना -दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने आंगनबाडी केन्द्र पनेका में आंगनबाडी कार्यकर्त्ता बिन्दा साहू तथा सहायिका अमृत साहू को पाम्पलेट ,बैनर,पोस्टर के माध्यम से बच्चों के खान-पान,स्वास्थ्य ,टीकाकरण,पोषण,संतुलित आहार ,कुपोषण,संबंधी जानकारी दिये। कार्यक्रम का प्रारंभ ग्राम पंचायत -पनेका के सरपंच सुरेश साहू के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व वंदना से की गई। स्वयंसेवक आरती ,गीतांजली,आराधना,
निशा,स्वाति,जानकी,कृति,सुनिताने यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड अंतर्गत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए,ग्राम पनेका में जन-जागरण रैली निकाली गई। अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि कोविड-19, के दौर में बच्चे व महिला सुरक्षित रहें तथा बच्चे तस्करी व बाल विवाह के शिकार ना हो ,एवं बच्चों का पढना-लिखना जारी रहे,यही ब्लू ब्रिगेड का उद्देश्य भी है। नेहा,नीतू ने बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी भी दी।