छत्तीसगढ़
आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक

आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक
नारायणपुर 17 दिसम्बर 2020- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला नारायणपुर की बैठक आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में गद्दा, पलंग तथा 01 फोटो कापी मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई तथा 11 विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मचारियों की परीविक्षा अवधि समाप्त करने की अनुशंसा की गयी। इसके साथ ही कार्यालयीन कार्य हेतु अन्य सामग्री क्रय करने हेतु स्टॉक रजिस्टर का भौतिक सत्यापन करने के उपरांत आवश्यक सामग्री क्रय हेतु पृथक से आगामी बैठक में अनुमोदन लिये जाने के निर्देश दिये गए। विकासखंण्ड ओरछा के लिए स्वीकृत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु भूमि चयन के लिए विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत कुंदला, कोहकामेटा एवं आकाबेड़ा क्षेत्र में भूिम शीघ्र चयन करने हेतु निर्देश दिये गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ए.सी.बर्मन के अलावा एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।