Uncategorized

शकुंतला को मंत्री बनाने की उठ रही मांग

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कसडोल- विधानसभा चुनाव में मतगणना होने व विधायक चुन लिए जाने के बाद अब चौक-चौराहें पर लगातार मुख्यमंत्री बनाये जाने पर कयास लगाये जा रहे हैं। लोगों के मन में अब यही बात चल रही है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

ज्ञात हो कि 20 नवंबर को मतदान होने के बाद पहले कौन जीतेगा पर कयास लगाये जा रहे थे और अब मतगणना के बाद इस क्षेत्र से कांग्रेस की महिला प्रत्यासी शकुंतला साहू के विजयी होने के साथ पूरे प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के बाद अब प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर जगह-जगह कयास लगाये जा रहे है। खास बात यह कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में कराए गए करोडों रुपये के विकास कार्य कराए जाने के कारण अग्रवाल को पुनः विजयी होना मान रहे थे। क्योंकि विपक्षी पार्टी के पास कोई खास मुद्दा नहीं था, लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी सहित धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये क्विंटल जैसी बात से किसानों का मन बदल गया और कांग्रेस की ओर लहर बन गई। जिससे कांग्रेस की महिला प्रत्याशी शकुंतला साहू भारी मतों से जीत कर विधायक बन गई है। अब इसके बाद लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन होंगे पर चर्चा कर रहे है। हालांकि इसके दौड़ में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, विपक्ष के नेता रहे टीएस सिंहदेव बाबा, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू का नाम चर्चा में है। वहीं कसडोल के नव निर्वाचित विधायक शकुंतला साहू को महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री भी बनाये जाने की चर्चा चल रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button