निगम आयुक्त सर्वे पहुंचे जनसमस्या निवारण शिविर

भिलाई। निगम द्वारा सभी वार्डों में लगाये जा रहे जनसमस्या निवारण शिविर के तहत गुरूवार को दुर्गामंच एचएससीएल कालोनी में निगम आयुक्त ने शिविर स्थल पहुंचकर व्यवस्थओं का जायजा लेने के बाद प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया व मातहत अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। गुरूवार को शिविर में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल में जनप्रतिनिधि पूर्व पार्षद रंगबाहदुर, एल्डरमेन प्रेमचंद साहू सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
नेवई गौठान का औचक निरीक्षण किये निगम आयुक्त
शिविर स्थलों का निराकरण उपरांत निगम आयुक्त नेवई गौठान पहुंचकर अभिनंदन स्व-सहायता महिला समूह द्वारा तैयार की जा रही वर्मी खाद का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौठान में मौके पर उपस्थित नेवई गौठान की सचिव अर्चना ढचे ने आयुक्त को तैयार वर्मी खाद के साथ-साथ गो काष्ठ व छेना की उपलब्धता की जानकारी दी।




