छत्तीसगढ़

खंडस्तरीय फोटो प्रदर्शनी, आज 18 दिसंबर को बलौदा मे

खंडस्तरीय फोटो प्रदर्शनी, आज 18 दिसंबर को बलौदा मे ,
अजय शर्मा संभाग प्रमुख सबका संदेश
जांजगीर-चांपा 17 दिसंबर 2020/ वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा होने पर जिला स्तरीय राम वन गमन पथ शिवरीनारायण में जबऔर सभी खंड मुख्यालय में जिले के विकास योजनाओं और जनहितकारी योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 18 दिसंबर से जनपद कार्यालयो के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार 18 दिसंबर को बलौदा में, 19 दिसंबर को अकलतरा में, 20 दिसंबर को पामगढ़, 21 दिसंबर को बम्हनीडीह, 22 दिसंबर को जैजैपुर, 23 दिसंबर को मालखरौदा, 24 दिसंबर को डभरा और 25 दिसंबर को सक्ती में विकास फोटो प्रदर्शनी प्रस्तावित है।
प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी ग्राम योजना के क्रियान्वयन की तस्वीर, 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी, पेयजल की आपूर्ति, राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाएं, आदिवासी कल्याण योजनाएं, लॉकडाउन में मनरेगा से मिले रोजगार, लोक पर्व, लोक आस्था, मुख्यमंत्री शहरी सड़क, स्वास्थ्य योजना, गढ़ कलेवा योजना, 23 नई तहसीलो का उदय, सार्वभौम पीडीएफ, राजीव युवा मितान क्लब, परंपरागत नागरिकों को न्याय, मुख्यमंत्री हाट बाजार, क्लीनिक आदि योजनाओं की आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। असके अलावा योजनाओ से संबंधित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button