छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा नगर निगम की हुई सामान्य सभा की बैठक

2020-21 का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से हुआ पास

भिलाई। नगर पालिक निगम-भिलाई चरौदा का सामान्य सभा निगम सभागार कक्ष में सभापति विजय जैन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  सामान्य सभा में पुनरीक्षित वर्ष 2019-20 एवं अनुमानित वर्ष 2020-21 बजट महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले द्वारा सदन में पढ़ा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

महापौर ने सामान्य सभा में अपने संबोधन में कहा कि यह मेरे कार्यकाल का चौथा बजट है। बजट में निगम के मूलभूत सुविधा से लेकर बड़े कार्यों को समाहित है। प्रकाश व्यवस्था को लेकर सभी सम्मानित पार्षदों द्वारा सभा में बात रखी गई। अधिकांश  वार्डों में लाईटें बंद रहने का शिकायत पार्षदों द्वारा किया गया। जिस पर निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर द्वारा प्रकाश व्यवस्था के लिए राज्य शासन से अनुदान प्राप्त होने की बातें कहीं और सम्मानित पार्षद से एलईडी लाईट लगाये जाने के संबंध में सुझाव मांगे भी मांगे।

वार्ड क्रमांक.02 के पार्षद सुरज बंछोर ने सामान्य सभा में अपनी बात रखी कि ग्राम हथखोज के कन्या स्कूल में दसवीं, बारहवी की छात्राएं शिक्षारत् हैं। लेकिन आज भी यहां एक भी शौचालय नहीं है। निगम हमसे शिक्षा उपकर ले रहें हैं। लेकिन अधिकांश स्कूलों में शौचालय नहीं होना विडंबना है। इस पर महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने कहा कि निगम के 40 वार्डों से शिक्षा उपकर लेते हैं और सभी वार्डों में उस राशि का उपयोग भी शौचालय निर्माण में की जा रही हैए जिस स्कूल में शौचालय नहीं है वहां का टेंडर लगा हुआ है। जल्द से जल्द सभी स्कूलों में शौचालय उपलब्ध हो जावेंगी। सभापति द्वारा भी स्कूल में शौचालय का नहीं होना गंभीर बताते हुये जल्द से जल्द शौचालय बनाये जाने की बात कही गई।

वार्ड क्रण्.14 के पार्षद लावेश कुमार मदनकर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश निगम स्वामित्व की जमीन पर साडा भिलाई या भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है, जिसे आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के पहल पर वर्तमान में नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराया गया है। इसी तरह चंदूलाल चंद्राकर व्यावसायिक परिसर में निगम स्वामित्व की भूमि पर जिन लोगो ने अवैध कब्जा कर रखे थे, उन्हे भी आयुक्त के पहल पर  निगम स्वामित्व की भूमि को आरक्षित किया गया है। जिस सभी वार्ड पार्षदों द्वारा प्रसंन्नता जाहिर किया गया है।

आयुक्त के ही पहल से वर्ष 1984 में जारी किये गये पट्टा के नवीनीकरण भी सरल हुआ है। वार्ड क्र 01 पार्षद बहल राम साहू ने निगम द्वारा बनाये गये सभी वार्डों में मुक्तिधाम की अत्यंत जर्जर स्थिति की ओर प्रकाश डाला। जिसे संधारण किये जाने का मांग भी किया है। नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि निगम को अपनी आय बढ़ाने के लिए निगम स्वामित्व की भूमि पर छोटे-छोटे दुकान एवं व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाये जाने का सुझाव दिया गया, जिससे कि निगम की आय में वृद्धि की जा सके, जिससे निगम आत्मनिर्भर हो सकें।

Related Articles

Back to top button