छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज और 21 दिसंबर को बंद रहेगा मांस-मछली की दुकान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के तहत 18 दिसंबर को गुरूघासी दास जंयती एवं 21 दिसंबर को संत तारण तरण जयंती के अवसर पर रिसाली निगम क्षेत्रों में समस्त पशुवधगृह, जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्रों को बंद कराते हुए शासन के उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा ने वार्डों में सुपरवाइजर को दिए है।