छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आधी रात बाउण्ड्रीवाल तोड़ घर में जा घुसी ट्रक ट्रेलर

बाल-बाल बचा सो रहा राव का पूरा परिवार

भिलाई। आधी रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर सड़क छोड़कर सामने मकान में जा घुसी। खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर रोड़ पर संजय नगर के पास हुई इस घटना में ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि घर के अंदर सो रहा पूरा परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गया।

खुर्सीपार थाना इलाके में डबरापारा तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली सड़क पर देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई लेकिन राहत भरी खबर ये है कि कोई जनहानि नही हुई। ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 एनए  8612 ट्रांसपोर्ट नगर से डबरापारा तिराहे की ओर जा रही थी। तभी अचानक चालक का नियंत्रण खो गया और लोहे के एंगल से भरी ट्रेलर संजय नगर निवासी के.एस राव के घर का बाउण्ड्रीवाल तोड़ते हुए अंदर की ओर जा घुसी। इस दौरान बाउण्ड्रीवाल के अंदर बनी नाली में चक्का फंसने से वाहन रूक गई अन्यथा घर के अंदर चैन की नींद सो रहे राव परिवार को जनहानि का सामना करना पड़ सकता था।

घटना के वक्त घर पर केएस राव, उनकी पत्नी कुलेश्वरी राव, पुत्री कलादेवी, गायत्री और दामाद लक्ष्मी नारायण  सो रहे थे। दुर्घटना के चलते निकली तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर का चालक फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंची खुर्सीपार पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया फिर जेसीबी की मदद से ट्रेलर को वापस सड़क पर लाया गया।

Related Articles

Back to top button