Kondagaon_ दो दिवसीय प्रदर्षनी का जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल ने किया शुभारंभ

कोण्डागांव। माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के गौरव पूर्ण दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल द्वारा कलेक्टर के परिसर में राज्य के विकास पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित उन्नति का हर्ष विरासत और विस्तार, सम्बल, छत्तीसगढ़ विचार माला जैसी पुस्तको का सेट भेंट कर के उनका आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित आगन्तुको ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया ज्ञात हो कि दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है। प्रदर्शनी देखने आये लोगो का अभिमत था कि विकास, निर्माण और योजनाओ पर आधारित फोटो प्रदर्शनी शासन की एक अच्छी पहल है इससे आम लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी होगी और वे इससे लाभांवित होगे। विभिन्न योजनाओ पर आधारित पर पुस्तके प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने वालो के लिए सार्थक साबित होगी।
http://sabkasandesh.com/archives/90310
http://sabkasandesh.com/archives/88259
http://sabkasandesh.com/archives/90166