कुरहा दीवान के प्रतिनिधित्व को लेकर सर्व नाई समाज का बैठक संपन्न
।। कुरहा दीवान के प्रतिनिधित्व को लेकर सर्व नाई समाज का बैठक संपन्न ।।
।। पांडातराई न्यूज़ ।।
समीपस्थ जलेश्वर महादेव घाट माघी पूर्णिमा क्षेत्रीय प्रसिद्ध मेला स्थल में सर्व नाई समाज का बैठक जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कपिल श्रीवास के आयोजन में रखा गया । जिसमें विकासखंड पंडरिया अंतर्गत कार्यरत समस्त फिरका के कुरहा दीवान उपस्थित रहकर बैठक को संबोधित किए, वहीं पर जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष कबीरधाम के उपस्थिति में सर्व नाई समाज का कुरहा दीवान के प्रतिनिधित्व को लेकर बैठक संपन्न हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में समाज को बताया कि कुरहा दीवान समाज का धरोहर है। इसे हमें हर हालत में महत्व देकर जीवंत रखना है। वहीं पर जिला उपाध्यक्ष कपिल श्रीवास ने अपने उद्बोधन में समाज को बताया कि किसी भी प्रकार से कोई व्यक्ति सामाजिक मुख्यधारा से हटकर कार्य करता है तो ऐसे व्यक्ति के लिए विकासखंड में कार्यरत समस्त कुरहा दीवान बैठकर न्याय योजना तैयार करें।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए चंद्रसेन समाज के प्रमोद चन्द्रसेन ने बताया कि एक इकाई को हटाकर हम सैकड़ा की कल्पना नहीं कर सकते ,उसी प्रकार समाज या क्षेत्र में कार्यरत किसी भी फिरका को हटाकर सर्व नाई समाज का कल्पना असंभव है। अंत में ब्लॉक एवं जिला स्तर के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का विकासखंड पंडरिया के समस्त फिरका एवं समस्त पदाधिकारियों का प्रमोद चंद्रसेन ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जिला कबीरधाम में संगठित नाई समाज के कार्यकाल को लेकर भी चर्चा सामने आई, जिसमें जिला एवं विकासखंड स्तरों में आगामी दिनों में निर्वाचन संपन्न कराए जाने की बात कही।
इस कार्यक्रम में दिनेश सेन जिलाध्यक्ष, मनहरण लाल श्रीवास, कपिल श्रीवास, नंद श्रीवास जिलाउपाध्यक्ष, राकेश चन्द्रसेन अध्यक्ष पंडरिया, अयोध्या श्रीवास, भुरवाराम चंद्रसेन , प्रमोद चंद्रसेन, नरेश चंद्रसेन, दुर्गा श्रीवास , सेवाराम श्रीवास, ताम्रध्वज ठाकुर, पूरन श्रीवास,रामानुज श्रीवास,खोमन श्रीवास,डाकेश्वर श्रीवास, के साथ ही साथ जिला एवं विकासखंड पंडरिया में कार्यरत समस्त फिरका के दीवान व कुरहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आदि से अंत तक संचालन मन्नू लाल चन्द्रसेन ने किया।