छत्तीसगढ़

आशाएं(उम्मीद की एक किरण) सेवार्थ संस्था ने भरी हुंकार-अभनपुर

अभनपुर ।। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तहसील अभनपुर में आशाएं(उम्मीद की एक किरण) सेवार्थ संस्था ने सुरवाती दौर से ही जबरदस्त हुंकार भरी थी,जिसमे लगातार प्रकृति को स्वछ और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए थांने,स्कूल,महाविद्यालय, मंदिरों और सरकारी स्थानों पर वृक्षारोपण किया साथ ही संस्था ने लोगों को जागरूक करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया सड़क सुरक्षा रैली निकाली जिस्में अभनपुर के विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में शामिल किया, और नशा मुक्ति अभियान चलाया लोगों को नशा के दुष्परिणाम को रैली के माध्यम से पोस्टर का उपयोग करते हुए दर्शाया और भव्य रैलियां का रेडियों लगाकर आयोजन किया जिसमें महाविद्यालयों को प्रमुख रूप से शामिल रखा,कोरोना काल मे भी हर सम्भव प्रयास जारी रखा ,जिसमें कोरोना के प्रभाव कम होते ही आज मीटिंग गुरुवार को दर्जन की संख्या में मीटिंग रख कर आगे सेवा के उद्देश्यों को फिर से जगाने के लिए मीटिंग सम्प्पन किया गया,जिसमे शामिल सेवार्थ समिति के मुख्य प्रेमदीप साहू,फनेश पाल ,चंदन कश्यप,डामेश साहू,उतरा साहू,महेंद्र साहू एवम सदस्य शामिल हुए ।।दिव्यांश राज धनकर ने बताया कि कोरोना के चलते लोगों को सेवार्थ संस्थान ने सुचारू ढंग से काम किया उसके बाद आज मीटिंग कर के समिति के सारे नियमो का कड़ाई पालन करने की संकल्प ली और लोगों को सुधारने की ठानी ।।

Related Articles

Back to top button