खास खबर
दर्दनाक घटना ! शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हे की हत्या, दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट, Traumatic event! The groom was killed a few hours after the wedding, friends killed him
अलीगढ़ / जिले के पालीमुकीमपुर इलाके में शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के दोस्तों ने उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उनके लिए शराब का इंतजाम नहीं कर पाया था. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात गांव पालीमुकीमपुर में दूल्हा बबलू (28) की शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने के लेकर अपने दोस्तों से बहस हुई, फिर मारपीट हुई और अंत में दोस्तों ने उसे छुरा घोंप दिया. गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गयी ।