दुर्ग निगम ने कहा स्वास्थ्य जांच के साथ मजदूर करायें मजदूर कर्मकार पंजीयन
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के स्लम एरियों में माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इन शिविरों में स्लम क्षेत्रों के गरीब मजदूरों को शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने उनके मजदूर कर्मकार पंजीयन के लिए नगर निगम दुर्ग के चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। वे कर्मचारी प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे से 3.00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर स्थल में ही रहकर वहॉ आने वाले मजदूरों का मजदूर कार्ड बनाने पंजीयन करेगें । आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने सभी चारों कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है पंजीयन कार्य के दौरान प्रतिघंटा जीपीएस लोकेशन की फोटो गु्रप में शेयर करें । निगम कर्मचारी सहा0 राजस्व निरीक्षक पवन नायक,सिद्धांत शर्मा, विनोद उपाध्याय, संजय मिश्रा श्री सुशील कुमार बाबर कार्यपालन अभियंता एवं नोडल अधिकारी एमएमयू के निर्देशन में कार्य संपन्न करेगें । आयुक्त ने कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर को निर्देशित कर कहा है कि प्रतिदिन शिविर स्थल व वार्ड में एनाउंसमेंट अवश्य करायें। निगम के चार जोन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है इसकी जानकारी उस वार्ड के पार्षदों को स्वच्छता निरीक्षक जानकारी देवें । आयुक्त ने वार्ड निवासियों से अपील कर कहा कि उनके वार्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ देने गरीब मजदूर का कर्मकार पंजीयन कर उन्हें लाभ दिया जावेगा। अत: शिविर स्थल में पहुॅचकर अपना पंजीयन अवश्य करायें ।