छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज और कल दुर्ग के कई क्षेत्रों में नही होगा पानी सप्लाई

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा मोहन नगर में अंडरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है जहॉ कर्मचारी नगर सिकोला की नई पानी टंकी भरने वाली पाइप लाईन आ रही है। जिसे हटाने के बाद ही कार्य पूरा किया जा सकेगा। जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पाइप लाईन हटाने का कार्य 17 दिसंबर को किया जावेगा। इससे दो दिन 17 और 18 दिसंबर तक सिकोलाभाठा, करहीडीह वार्ड 15, सिकोला बस्ती वार्ड 16, कर्मचारी नगर क्षेत्र और वार्ड 57-58 उरला वार्ड में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। 17 दिसंबर को सुबह के समय पानी की सप्लाई की जावेगी परन्तु शाम के समय से 18 दिसंबर तक सुबह और शाम दोनों समय जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। उपरोक्त क्षेत्रों में मांग अनुसार टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी। आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन खेद प्रगट करती है ।

Related Articles

Back to top button