छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे निगम आयुक्त रघुवंशी,

अधिकारियों को निराकरण के लिए दे रहे हैं निर्देश

भिलाई। निगम के सभी पांच जोन में आयोजित हो रहे वार्डवार जनकल्याणकारी शिविर को लेकर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी लगातार निरीक्षण कर शिविर में प्राप्त आवेदन का उचित निराकरण करने निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। शिविर सभी जोन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। जोन 01 क्षेत्रांतर्गत कोसानाला राधाकृष्ण मंदिर के पास आयोजित शिविर का निरीक्षण करने बाद आयुक्त  रघुवंशी एल्डरमेन शमशेर बहादूर, वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव, उपायुक्त तरूण पाल लहरे और जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के साथ राधा कृष्ण मंदिर के समीप बस्ती का निरीक्षण भी किए! जल निकासी व कुछ क्षेत्रों में पेयजल के पाइपलाइन में पानी कम आने की शिकायत पर उपस्थित अधिकारियों शीघ्र निराकरण करने कहा गया, इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय के निकासी पानी की टंकी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया! निगम के सभी जोन में आयोजित शिविर का निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निरीक्षण किया और कहा कि योजना के लाभ लेने शिविर में आने वाले लोगों उचित जानकारी देवे तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच करे। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी, बिजली, सफाई, विद्युत व्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं का भी निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाए! शिविर के दूसरे दिन आज जोन 01 के कोसानगर के सांस्कृतिक मंच में, जोन 02 सांस्कृतिक भवन, जोन 03 में बीएसपी पानी टंकी में जोन 04 के खुर्सीपार के सुभाषनगर गणेश मंच में और जोन 05 के सड़क 14 एवं 15 के मध्य स्थित मंच सेक्टर 05 पूर्व में आयोजित हुआ! आज शिविर में मजदूर कार्ड बनवाने 95 आवेदन, एपीएल राशनकार्ड बनाने 28 आवेदन, बीपीएल राशनकार्ड बनाने 12 आवेदन, पेंशन के लिए 01 आवेदन, आधार कार्ड बनाने 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है!

Related Articles

Back to top button