छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीजी पेडिकॉन में भिलाई के चिकित्सकों ने मारी बाजी-हुए सम्मानित

भिलाई। छत्तीसगढ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के 20वें वार्षिक सेमिनार सीजी पेडिकॉन का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया। इस वर्ष का थीम ऑफिस प्रेक्टिस, इम्पू्रविंग ऑवरसेल्वस थू्र एजुकेशन टू डिलिवर बेटर हेल्थ केयर रहा। इस महत्वपूर्ण सेमिनार में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त किए।

इनमें जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ माला चौधरी को राजनांदगाँव गोल्ड मेडल फॉर टीचिंग इन्स्टीट्यूट से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में दुर्ग-भिलाई पोस्टर सेशन गोल्ड मेडल अवार्ड बीएसपी के जेएलएन एवं आरसी हॉस्पिटल के पीजी रेसिडेंट्स डॉ सैय्यद मोहम्मद वामिक को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ सैय्यद ने डॉ एन जी प्रसन्ना गोल्ड मेडल फॉर पोस्ट ग्रेजुएट रेसिडेन्ट्स में रनर-अप का खिताब प्राप्त किया। इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई एकेडेमिक्स ऑफ पीडियाट्रिक्स शाखा की सचिव एवं दुर्ग जिला चिकित्सालय की डॉ सीमा जैन को रायपुर गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त दुर्ग-भिलाई एकेडेमिक्स ऑफ पीडियाट्रिक्स शाखा को बेस्ट ब्रांच फॉर सोशल एक्टिविटि? के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई एकेडेमिक्स ऑफ पीडियाट्रिक्स शाखा को बेस्ट ब्रांच वर्किंग ऑन आईएपीए थीम के लिए सम्मानित किया गया। विदित हो कि दुर्ग-भिलाई एकेडेमिक्स ऑफ पीडियाट्रिक्स शाखा के अध्यक्ष के रूप में बीएसपी के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एन एस ठाकुर अपना कुशल नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button