छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम में आया नया मिनी एम्बूलेंस,अब गली मोहल्ले के मरीजों को लाने में मिलेगी सुविधा

विधायक देवेन्द्र यादव  ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में स्वास्थ्यगत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये इसके विस्तारीकरण के लिये नया मिनी एम्बुलेंस महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रयासों से मिला है। जिसे आज महापौर ने निगम परिसर से हरी झंडी देकर रवाना किया। एंबुलेंस के लिये विधायक देवेन्द्र यादव ने अपनी विधायक निधि से 7 लाख 22 हजार रुपए स्वीकृत किया है। मिनी एम्बुलेंस होने के कारण यह छोटे-छोटे गली मोहल्ले में आसानी से पहुंच सकेगी। इस वाहन को मरीजों के उपयोग में लाने के लिये निगम के वाहन शाखा से संपर्क करना होगा। एक फोन पर यह घरों में उपलब्ध हो जाएगी। महापौर द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद यह अपनी सुविधा प्रदान करने के लिय तैयार है।

महापौर यादव का कांसेप्ट है कि एक ऐसा एम्बुलेंस हो जो सकरी गलियों में घरों तक पहुंचकर बीमार लोगो को जल्दी से अस्पताल पहुंचा सके। निगम से इस सुविधा की शुरूआत आज से हो गई है। बीमार एवं स्वास्थ्यगत संबंधी जरूरत के लिये सभी इसका सहज उपयोग कर पायेंगे। इस वाहन से निगम क्षेत्र के रहवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। कई दफा अस्पतालों में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने एवं अन्य कारणों से नहीं मिलने पर इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण होगी। मरीजों के लिए एम्बुलेंस घर तक पहुंचेगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में भी विस्तार होगा। हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना करने के दौरान वाहन शाखा के प्रभारी एवं महापौर परिषद के सदस्य जोहन सिन्हा, एमआईसी सदस्य जी. राजू, एल्डरमैन सुनील गोयल एवं वाहन विभाग से विष्णु चंद्राकर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button