छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क दुर्घटना में कमी लाने तेज रफ्तार वाहनों पर हुई कार्यवाही

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बुधवार 16 दिसंबर को अभियान चलाकर तेज रफ्तार वाहन चालको पर ताबड तोड कार्यवाही की गई।

श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस के सभी जोन प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वाले 35 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हे भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। चेकिंग के दौरान कई वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगे हुए पाये गये उन पर भी कार्यवाही की गई। इसके साथ ब्लैक फिल्म निकाला गया। यातायात पुलिस द्वारा शहर के चौक चौराहो में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले/बिना मास्क वाहन चालको पर भी कार्यवाही की गई पुलिस के इस कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट पहने, तीन सवारी, बिना कागजात आदि वाहन चालक अपना रास्ता बदलने को मजबूर होकर दूसरा रास्ता ढूढते नगर आये।  डीएसपी गुरजीत सिंह यातायात ने बताया कि आगामी नव वर्ष को देखते हुए एवं तेज रफ्तार के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना पर अकुंश लगाने के लिए यह अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा और आगामी दिनों में यह कार्यवाही और तेज होगी।

Related Articles

Back to top button