छत्तीसगढ़
कवर्धा के मामले में बंद ABVP कार्यकर्ताओ को छोड़ने की मांग:-सुमित पटवा
*कवर्धा के मामले में बंद ABVP कार्यकर्ताओ को छोड़ने की मांग:-सुमित पटवा*
जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही कवर्धा में हुई नाबालिक आदिवासी छात्रा का गैंगरेप व धर्मान्तरण के मामले में ABVP मरवाही नगर सह मंत्री सुमित पटवा ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार की घटना को रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है और कवर्धा की इस घटना ने तो मानवता को झकझोर कर रख दिया है । उससे ऊपर जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जब संवैधानिक तौर पर इसका विरोध किया तो उनको गैर जमानती वारंट लगाकर जेल में डाल दिया गया है । हम इस मामले की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं व कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग करते हैं और जितने भी ABVP के छात्रों के खिलाफ एफआईआर की गई है, उसे राज्य सरकार वापस ले ।