एक दिवसीय जीपीएम जिला के दौरे में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने किया करोडों के कार्यो का लोकार्पण

एक दिवसीय जीपीएम जिला के दौरे में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने किया करोडों के कार्यो का लोकार्पण
आज माननीय जयसिंह अग्रवाल ,जी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन , पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला के एक दिवसीय दौरे पर रहे
*कोरबा से कोटमी पहुँचाते ही कार्यकर्ताओं ने कोटमी में भव्य स्वागत किया*
*जहाँ ज्ञानेंद्र उपाध्याय उत्तम वासुदेव वीरेंद्र बघेल नारायण शर्मा हरीश राय बुंदकुवर सिंह अजित स्याम अमन शर्मा ने पूर्ण तहसील की मांग की जिसको माननीय मंत्री जी विद्यायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव जी के सहमति से कहाँ की माननीय मुख्यमंत्री जी के दौरे में इसकी घोषणा हो जाएगी
*उसके बाद मंत्री जी पेण्ड्रा नगर पंचायत पहुँचे जहां नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान और ब्लाक अध्यक्ष श्रीवास ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया*
*मंत्री जी 12’50 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया बजरंग चौक में जलावर्धन योजना 876’00 भीमराव अंबेडकर सर्व समाज भवन 75 00 ‘ पौनी पसारी 25 ’53 गौठान निर्माण कार्य 19’11 के कार्यो का किया लोकार्पण किया*
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश अग्रवाल जी ने किया
*उसके बाद गौरेला नगर पंचायत पहुँचाने पर ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक जी ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया ढोल नगाड़े के साथ जयसिंह दादा की नारे से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष गगोत्री राठौर और सभी पार्षदों ने स्वागत किया*
*जहा 30 लाख का जिम और 19’11 लाख का बाजार चबूतरा का लोकार्पण किये*
*कार्यक्रम का संचालन पाठक जी ने किया*
*कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक साथ ही धान खरीदी केंद्र पेण्ड्रा(मण्डी परिसर) विकासखण्ड पेण्ड्रा का निरिक्षण किये और साथ ही प्रेसवार्ता भी किये*
*उल्लेखनीय है कि मंत्री जय सिंह अग्रवाल गत माह अपने प्रभार जिला के मरवाही विधान-सभा उप-चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी कराने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चुनाव प्रबन्धन को बेहतर ढंग से किया जिसकी चर्चा पुरे प्रदेश में है
*माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने कहाँ जीपीएम जिला का सम्पूर्ण विकास होगा अरबों के कार्य स्वीकृति है निविदा लग चुकी है सारे कार्य जल्द ही पारंभ होगा*
विधानसभा उप-चुनाव पश्चात् जिले का यह प्रथम प्रवास में आज जनता और जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर थी
कार्यक्रम में मरवाही विद्यायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव जी ताना खार विद्यायक मोहित केरकेट्टा जी जिले के कलेक्टर डोमन सिंह जी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार जी और विभाग के अधिकारियों के साथ महिला युवा और सभी प्रकोष्ठ के नेता और क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे