शिक्षक पंचायत संवर्ग नियमितीकरण, निम्न से उच्च पद, लम्बित वेतन व एरियर्स भुगतान हेतु सीईओ से चर्चा
कोंडागांव । आज दिनांक 23 अप्रैल 2019 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव श्रीमती नुपूर राशि पन्ना से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकांत जैन, संजय कुमार राठौर पदाधिकारी सहित अन्य साथियों ने मुलाकात कर शिक्षक पंचायत संवर्ग के नियमितीकरण, निम्न पद से उच्च पद एवं लम्बित वेतन व अन्य एरियर्स राशि भुगतान हेतु चर्चा की गयी । चर्चा के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने निम्नानुसार निर्देश प्रदान किए –
जिले के समस्त डी.एड/बी.एड./डी.एल.एड./डी.पी.ई आदि प्रशिक्षित जिनका अभी तक नियमितीकरण नहीं हुआ है सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ जिला पंचायत कोण्डागांव मेंं दिनांक 26.04.2019 दिन शुक्रवार को दोपहर 2.00 बजे उपस्थिति देवे । शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथी जो अभी तक नियमितीकरण हेतु आवेदक प्रस्तुत नहीं किए है तत्काल सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन जिला पंचायत मेंं जमा करें । लम्बित एरियर्स राशि भुगतान, समयमान, पुनरीक्षित वेतन भुगतान हेतु विकासखण्डवार आदेशित कर्मचारी कार्य पूर्ण करेंगे ।
संघ को प्राप्त जानकारी के अनुसार नियमितीकरण के लम्बित प्रकरण निम्नानुसार है-
● गनेश्वर मंडावी, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसलनार
● हेमलता मेश्राम, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा
● राम प्रसाद साहू, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा
● दीपिका साहू, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर
● राजकुमार कौशिक, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी
● सोमी राम नेताम, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासकोट
● दिलहरण उईके, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरगांव
● भागीरथ नेताम, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांधना
● रेणुका किशोर, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी
● आशा सिदार, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ागांव
● नूतन ईक्का, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेकनेरा
● श्रीमती विलास पटेल, व्याख्याता पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ागांव।
यदि कोई प्रशिक्षित शिक्षक पंचायत या व्याख्याता पंचायत छूट रहे हो तो तत्काल जिला पंचायत में आवेदन करें ।
जिनका नियमितीकरण का समय पूरा नहीं हुआ है वे कृपया आवेदन ना करें ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008