Uncategorized

वाहनों के चालक नियमों को ताक में रखकर ओवर लोड सवाारी को बैठा रहे

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली- शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो चालकों एवं टाटा मैजिक वाहनों के चालक नियमों को ताक में रखकर ओवर लोड सवाारी को बैठा रहे हैं। आरटीओ के नियमों को ताक में रखकर सवारियों को ढोये जाने की जानकारी के बाद विभाग कोई नहीं कर रही है।

ज्ञात हो आरटीओ के नियम के अनुसार मैजिक एवं ऑटो वालों को चार सवारियां बैठने की अनुमति प्रदान की जाती है। लेकिन मैजिक और ऑंटो चालकों द्वारा नियम को ताक पर रखकर तीन से चार की जगह बारह से पद्रंह से अधिक सवारियों को बैठाया जा रहा है। इससे यात्रियों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। पुलिस और आरटीओ इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर रही है। ओवर लोडिंग के चलते कभी भी अनियंत्रित होकर गंभीर हादसा होने की आशंका बढ़ रही है। वाहन चालकों की मनमानी के चलते आम लोग सहित हजारों रुपये टैक्स पटाकर परमिटों पर बसों का संचालन करने वाले भी परेशान हो रहे हैं। बस संचालकों का कहना है कि ऑंटो चालक सवारी बसों के आगे निकलकर सवारियों को ऑंटो में भर कर निकल जाते हैं। इससे बसों की आमदनी प्रभावित हो रही है। बस ओनर संघ के सदस्य ने बताया कि ऑटो चालकों के द्वारा रायपुर रोड, बिलासपुर रोड, पंडरिया रोड, नवागढ़ रोड, लोरमी रोड, पथरिया मार्ग इन सभी मार्गों पर ऑटो चालकों द्वारा मनमाने किराए पर सवारियों को लूटा जा रहा है। इससे यात्रियों एवं ऑंटो चालकों में किराये को लेकर हमेशा झड़प होती रहती है। वहीं ऑटो चालकों द्वारा कहीं पर भी सवारियों को बैठाकर बसों के आगे-आगे ऑटो निकल जाते है। इससे उन्हें काफी नुकसान उठानी पड़ रही है। ट्रैफिक प्रभारी को कई बार आवेदन देने के बाद भी ऑंटो चालकों केऊपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे बसों के संचालन में नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑटो चालकों द्वारा जहां भी सवारी हाथ दिखाती है, बिना आगे पीछे देखे ब्रेंक लगाकर ऑंटो को बीच सड़क में खड़ी कर देते हैं। इससे कई बार दुर्घटनाएं होती रहती है। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते ऑंटो चालकों के हौसले बुलंद है। शहर में लगभग चार सौ सवारी ऑंटो एवं दो सौ माल वाहक ऑंटों सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जो कहीं पर भी ऑंटो को खड़ी कर यातायात को बाधित कर देते हैं। इससे शहर में जाम की समस्या हर समय बनी रहती है। कई ऑंटो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। वहीं कई ऑंटो में नाबालिकों द्वारा भी ऑंटो को चलाया जा रहा है। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

शहर में ऑंटो एवं मैजिक चालकों के ऊपर कार्रवाई समय-समय पर की जाती है। एक अभियान चलाकर ओवर लोडिंग ऑटो चालकों एवं मैजिक वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

– तेजराम पटेल ,एसडीओपी , मुंगेली

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button