छत्तीसगढ़
रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण हेतु नागरिक आंदोलन का समर्थन करेंगे पं राघवेन्द्र पाण्डेय ।*

रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण हेतु नागरिक आंदोलन का समर्थन करेंगे पं राघवेन्द्र पाण्डेय ।*
जांजगीर चाम्पा – जिले में निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर सुलग रहे नागरिक आंदोलन को जन सेवक पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने समर्थन दिया है उन्होंने आंदोलन के समर्थन को लेकर फेसबुक पर लिखा है कि जांजगीर_चाम्पा के हित में रेल्वे ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग हेतु नागरिक आंदोलन का समर्थन करता हुं । आपको बता दें कि पिछले 7 वर्षों की लम्बी अवधी में भी रेल्वे ओवरब्रिज का काम पुरा नही होने से जिले के नागरिको आक्रोश पनपने लगा है और लोग स्वस्फुर्त नागरिक आंदोलन का मन बना रहे है तथा विभिन्न तरीकों से आंदोलन को समर्थन दे रहे है ।