छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर निगम आयुक्त सुबह सुबह निरीक्षण करने पहुंचे स्लम एरिया

भिलाई। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी प्राप्त निरीक्षण के दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे स्लम क्षेत्र पहुंचे! समीप ही सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा था, परंतु आयुक्त सीधे अंदरूनी इलाके पहुंचे! वही एक स्थल पर निर्माणाधीन मकान का बीच सड़क पर मलबा पड़ा हुआ था, जिसे हटवाकर कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने जोन आयुक्त को दिए! नालियों की सफाई निरंतर कराने के निर्देश दिए! खाली प्लॉट पर कचरा डालने वालों पर कार्रवाई करने कहा! समीप स्थित शौचालय के सफाई व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा के इस दौरान लिया गया! स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा सड़कों के किनारे जमी धूल को हटाने का कार्य किया जा रहा था! इस दौरान आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया! स्मृति नगर शराब दुकान के पास पसरी गंदगी को देखकर पूर्ण रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए! वाहन को रुकवाकर स्मृति नगर के प्रत्येक गली-मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का निरीक्षण किया! रिक्शा चालक द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सूखा कचरा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक लिया जा रहा है या नहीं इसका अवलोकन किया! उन्होंने कहा कि सोर्स सेग्रीगेशन से ही पृथक-पृथक कचरा प्राप्त होने पर एसएलआरएम सेंटर में खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी!

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता संबंधी कार्य एवं वार्ड क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में प्रात: भ्रमण करते हुए जायजा लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने अपनी टीम से कार्य ले रहे हैं!

Related Articles

Back to top button