छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग परिवहन विभाग में हो रही लापरवाही की होनी चाहिए उच्चस्तरीय जांच

दुर्ग। परिवहन विभाग की भर्राशाही, मनमानी पर रोक लगाने को लेकर आज दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के निर्देश में दुर्ग शहर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष अमोल जैन, सूरिया ,विनिस ,राहुल सहित अन्य लोगों ने दुर्ग प्रवास पर आये प्रदेश के परिवहन मंत्री मो. अकबर से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपकर आरटीओ ऑफिस में विगत कुछ दिनों से दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन विभाग कार्यालय में किये जा रहे अवैध गतिविधियों और अवैध वसूली में शामिल लोगों में केवल एक परिवहन निरीक्षण आनंद शर्मा के विरूद्ध कार्यवाही की गइ है, इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर इसमें शामिल अन्य अधिकारी, कर्मचारियों और बाहरी लोगों पर भी जल्द कार्यवाही की जाये। वही सोनू साहू ने परिवहन मंत्री मो. अबकर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्ग आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार,घोर लापरवाही जैसे मामले की खबरें सामने आ रही हैं,आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत परिवहन आयुक्त इंद्रावती भवन और दुर्ग जिला कलेक्टर को जांच का आदेश दिया, जिसमें यह खुलासा हुआ कि दुर्ग परिवहन उच्च विभाग के अधिकारी और एक निजी व्यक्ति का इस काम में शामिल होना पाया गया जिसके बाद आनंद शर्मा परिवहन निरीक्षक को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया जिसमें आप की दूरदृष्टि पारदर्शिता और ऐसे गैर लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होने से जनमानस में भी जागरूकता का संदेश पहुंचा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है अवैध गतिविधियों के संचालन और अवैध वसूली संबंधित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल करने कर बदनाम करने की कोशिश किया गया किंतु आपके कठोर प्रशासनिक कार्यों के कारण उत्कृष्ट सेवा आचरण नियम के विपरीत पाया गया जिसके परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण और अपील नियम 1966 के तहत, परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के कार्यालय ने आंनद शर्मा को परिवहन निरीक्षक के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button