छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के तहत टाउनशिप के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2020-2021 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस कार्य संपादित किये जा रहे हैं। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक टाउनशिप में प्रात: साढे 9 बजे से 1.30 बजे तक 16 दिसम्बर को जेएलएन हॉस्पिटल, 17 दिसम्बर को सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), रशियन काम्प्लेक्स, बीएमडीसी, सेक्टर-7 (आधा भाग), सेक्टर-8, 18 दिसम्बर को रूआबाँधा सेक्टर, 19 दिसम्बर को सेक्टर-7 (आधा भाग), 32 बंग्ला, 21 दिसम्बर को रिसाली सेक्टर,22 दिसम्बर को सेक्टर-7 (आधा भाग), सेक्टर-8, 9 व हॉस्पिटल सेक्टर,23  दिसम्बर को सेक्टर-5, इंदिरा प्लेस, 24 दिसम्बर को मरौदा सेक्टर, 26 दिसम्बर को सेक्टर-10, 27 दिसम्बर को सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), रशियन काम्प्लेक्स, बीएमडीसी, 28 दिसम्बर को सेक्टर-7 (आधा भाग), सेक्टर-8 एवं 30 दिसम्बर को सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), सेक्टर-2 (आघा भाग)में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Related Articles

Back to top button