खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जितेन्द्र साहू ने किया वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ, Jitendra Sahu inaugurates ward offices

भिलाई / प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2, 3 एवं 4 में कांग्रेस के वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि वार्ड कार्यालय खुलने से स्थानीय कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक गतिविधियों में तेजी आएगी। वार्ड कार्यालय शुभारंभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में रिसाली नगर निगम का चुनाव होना है। इस लिहाज से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और आपसी संवाद के लिए वार्ड कार्यालय बेहतर अनुकूल साबित होगा। आने वाले कुछ दिनों के भीतर अन्य वार्डों में भी इस तरह के कार्यालय शुरू किए जाएंगे। श्री साहू ने कहा कि सभी कांग्रेस जन नगर निगम रिसाली के होने वाले चुनाव को लकर कमर कसकर तैयार रहें। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मुकुन्द भाउ, चन्द्रकांत मोरे, एल्डरमेन प्रेम साहू, अनुप डे, पारसनाथ, दिनेश पटेल, वार्ड-4 अध्यक्ष ललित यादव सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button