सामाजिक कार्यों के लिए रॉयल राजपूत संगठन रहेगा सदा तत्पर- सरोज तोमर, Royal Rajput organization will always be ready for social work- Saroj Tomar

भिलाई। महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 भिलाई मेंं रॉयल राजपूत सगंठन महिला विंग की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी रॉयल राजपूत सगंठन महिला विंग श्रीमती सरोज तोमर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। श्रीमती गीता सिंह की अध्यक्षता में महिला विंग की सचिव सरिता सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों तथा सदस्यों के हस्ताक्षर लेकर कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए जिला प्रभारी श्रीमती शालू सिंह को आमंत्रित किया। बैठक के प्रमुख बिन्दु जैसे संगठन के विस्तार और गुणवत्ता पर सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों के बीच बौद्धिक परिचर्चा हुई। बैठक के लक्ष्य को सार्थक करते हुए पदाधिकारियों ने अपना वकतव्य दिया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने किस प्रकार राजपूत संगठन का विस्तार किया जाए उस पर सुझाव दिए। श्रीमती शालू सिंह ने सभी सदस्यों को ऑनलाईन माध्यम से आपस में जुड़े रहने तथा सुझाव साझा करने की सलाह दी। इसी प्रकार श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, डॉ.ममता सिंह, श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती तनुजा सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह आदि पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने राजपूत समाज हते ु विभिन्न माध्यमों से भागीदारी देने की मंशा जाहिर की। संभाग प्रभारी श्रीमती सरोज तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, रॉयल राजपूत संगठन का यह महिला विंग सामाजिक कार्यों हेतु सदैव उत्साहपूर्वक तत्पर रहेगा। आपस में सभी संगठित होकर विस्तार तथा गुणवत्ता के लिए कार्य करेगें तथा सभी के विचारों का स्वागत करते हुए महिला इकाई की सार्थक बैठक के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।