पार्किंग के कारण रोजाना जगह जगह जाम
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- बेतरतीब पार्किंग के कारण रोजाना जगह जगह जाम लग रही है। इसके कारण नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान होकर रह जा रहे हैं। सबसे अधिक समस्या नगर के बीच में आती है। इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। सड़क के किनारे और कहीं पर गा़डियां पार्किंग कर दी जा रही है। मामले में इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग में पार्किंग नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मेन रोड में सड़कों पर खड़े वाहन, पुराना बस स्टैंड रोड में एसबीआई बैंक के सामने व गोल बजार में ट्रैफिक जाम रहने से समस्याएं बढ़ गई है। इस सड़क की दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़े कर दिए जाते हैं। इससे सड़क के बीच सिर्फ नाम मात्र की जगह रह जाती है, सड़क की दोनों ओर आड़े-तिरछे खड़ी गाड़ियों से रोजाना जाम लगती है। नगर में बेतरतीब पार्किंग की वजह से यातायात व्यवस्था समय-समय पर थम सी जाती है। सबसे बड़ी समस्या मुंगेली मेनरोड सदर बाजार , गोल बाजार चौक के आस-पास सड़कों में आती है। सब्जी मार्केट लगने और कहीं भी गाड़ियों के खड़े होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़ा बाजार रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने रोड पर अव्यवस्थित रूप से लंबा जाम लगा रहता है। यहां तक की मोटर साइकिल सवार जाम में फंस जाता है बड़ी गाड़ियों के चालकों की हालत खराब रहती है। सड़क की हालात इस कदर खराब हो जाती है कि राहगीरों को दूसरी गली से होकर जाम से निकलना पड़ता है। शनिवार की शाम को बलानी चौक व गोल बजार करीब एक घंटे तक जाम लगे रहने के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाई तब कहीं जाकर जाम खत्म हुआ।आमतौर पर इस रोड पर रोज रह-रहकर ट्रैफिक जाम होती है। बालानी चौक के पास रहने वालों का कहना है इस समस्या का स्थायी हल जरूरी है। पुलिस और नगर पालिका दोनों ही कोई प्लान नहीं बना पा रहे हैं। एसबीआई बैंक के आगे रोड पर ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गई है क्योंकि एक्सिस बैंक भी वहीं पर है और आवाजाही अधिक रहती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117